जाने-माने हिंदी फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया करेंगे संवाद
इटली,ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकार अपनी फिल्मों के साथ शामिल होंगे
आजमगढ़: जिले की जानी-मानी नाट्य संस्था सूत्रधार संस्थान आगामी 18 19 20 फरवरी को स्थानीय शारदा टॉकीज में पांचवें आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव 2024 का आयोजन कर रही है जिसमें देश-विदेश की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएगी साथ ही उन फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक से दर्शकों का सीधा संवाद आयोजित किया जाएगा। इस बार इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण हैं जाने-माने हिंदी फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया । जिन्होंने पान सिंह तोमर ,हासिल, साहब बीवी और गैंगस्टर जैसी फ़िल्में बनाई है । इसके अलावा जानी-मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी लोकप्रिय अभिनेता इश्तियाक खान भी समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर इटली और ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकार अपनी अपनी फिल्मों के साथ फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे। प्रतिदिन प्रात 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यहां आयोजन संचालित होगा जिसमें दर्शकों के लिए निशुल्क फिल्म प्रदर्शन की योजना है । फिल्म फेस्टिवल की संयोजक रंगकर्मी ममता पंडित ने फेस्टिवल के प्रारूप के बारे में बताते हुए बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में आजमगढ़ को आसपास के जनपद के करीब 50 युवा डेलिगेट्स भी शामिल हो रहे हैं जो आमंत्रित फिल्मकारों द्वारा संचालित किए जाने वाले मास्टर क्लासेस में विशेष रूप से प्रतिभागी करेंगे। इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है और जनपद के समस्त सामाजिक संगठनों को साथ जोड़कर यह आयोजन किया जा रहा है । दर्शकों से गुजारिश है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर आजमगढ़ की नई पहचान स्थापित करने में संस्था का सहयोग करें।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment