.

.
.

आजमगढ़: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में कक्षा-12 के विद्यार्थियों को दी गई विदाई





डीएम और सीएमओ की उपस्थिति में फाइलेरिया दिवस का भी आयोजन हुआ

आजमगढ़: आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में कक्षा-12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह (फेयरवेल) सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल भारद्वाज जिलाधिकारी, आज़मगढ़ थे। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ ही ‘‘राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम’’ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, आज़मगढ़ एवं विषिष्ट अतिथि डाॅ0 आई0एन0 तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आज़मगढ़ तथा चेयरपर्सन मोहतरमा तरन्नुम खानम एवं मैनेजर नवाज़ अहमद ख़ान, सह-प्रबंधक आज़ाद अहमद ख़ान और प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डाॅ0 आई0एन0 तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आज़मगढ़, अन्य अतिथिगण डाॅ0 अलेन्द्र कुमार, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आज़मगढ़, राधेष्याम यादव, जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी, आज़मगढ़, डाॅ0 श्री ए0के0 चैधरी, सहायक-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आज़मगढ़, श्शिवम चतुर्वेदी, स्टेशन हेड, हाॅफ लेमन एफ0एम0 रेडियो, आज़मगढ़ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुई। इसके उपरान्त अन्य कार्यक्रम जैसे ‘षुभ दिन आयो रे’ (डांस), ‘फाइलेरिया डे’ पर एक ड्रामा, ‘कोषिष करने वालों की कभी हार नहीं होती’ (गीत), ‘स्कूल लाइफ जर्नी’ (कक्षा 12 के विद्याथियों की प्रस्तुति), ‘हम नहीं सुधरेंगे’ (डांस), ‘यारा तेरी यारी’ (डांस) एवं ‘बन्दिया रे बन्दिया’ (गीत) प्रमुख रूप से सराहनीय रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, आज़मगढ़ एवं विषिष्ट अतिथि डाॅ0 आई0एन0 तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आज़मगढ़ द्वारा छात्र-छात्राओं को आने वाली परीक्षाओं के सन्दर्भ में अनेक सुझाव एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं, तथा वेक्टर जनित रोगों के कारण, बचाव एवं रोकथाम के उपायों पर प्रकाष डाला गया।
विद्यालय के संस्थापक अयाज़ अहमद खान साहब द्वारा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएँ दी गईं तथा उनसे उत्कृष्ट प्रदर्षन की कामना की गई। सह प्रबंधक डा0 आजाद अहमद खान साहब द्वारा वेलकम स्पीच दी गई। अन्त में प्रधानाचार्या द्वारा आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी षिक्षकगण, षिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment