.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने खोली 09 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट


गोवध,जाली नोट,दुराचार,चोरी व धोखाधड़ी के मामलों में हैं संलिप्त,होगी निगरानी

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गोवध, जाली नोट,अप्राकृतिक दुराचार, चोरी, व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इनमें थाना निजामाबाद से 3 तथा थाना अहरौला व गम्भीरपुर से 02-02 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। हिस्ट्रीशीट खोले गये 09 अपराधियों में सलाउद्दीन नट पुत्र सौदागर नट निवासी फरिहा थाना निजामाबाद (गोवध, HS NO. – 14 बी), अलीहर उर्फ पिल्लू पुत्र मंजूर निवासी सुराई थाना निजामाबाद (गोवध, HS NO. – 15 बी), अजय शिल्पकार उर्फ अजय पथर कट पुत्र सुभाष शिल्पकार निवासी कठवा जलालपुर थाना अहरौला (गोवध, HS NO. –20बी), आसिफ पुत्र शौकत अली निवासी सोफीगढ़ हसनाडीह थाना अहरौला(गोवध, HS NO. –21बी), अरमान पुत्र अल्ताफ निवासी मंगरावा इस्लामपुर थाना गम्भीरपुर (गोवध, HS NO. –29बी), मंगरू उर्फ मंगल पुत्र नइम निवासी मानपुर थाना फूलपुर (गोवध, HS NO. –29बी), शादिक पुत्र कुतुबद्दीन निवासी खण्डबारी थाना सरायमीर, जाली नोट/अप्राकृतिक दुराचार, HS NO. –25बी), डिम्पी उर्फ शफीक पुत्र मो0 शुकुरूल्लाह निवासी निजामाबाद थाना निजामाबाद (चोरी, HS NO. – 13 बी), शमीम अहमद पुत्र स्व0 एकलाख अहमद निवासी चिवटही थाना गम्भीरपुर (धोखाधड़ी, HS NO. –28बी) शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment