.

.
.

आजमगढ़: पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सौरभ व गरिमा ने बढ़ाया मान


सौरभ बने एसडीएम तो गरिमा को मिला डिप्टी जेलर का पद

आजमगढ़ : जिले के दो होनहारों लालगंज नगर पंचायत कटघर निवासी सौरभ गुप्ता व नगर कोतवाली क्षेत्र के हीरापटटी सलेमपुर गांव की बिटिया गरिमा ने पीसीएस परीक्षा में सफलता पाकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। सौरभ एसडीएम तो गरिमा को डिप्टी जेलर का पद मिला है। इससे जहां स्वजन फूले नहीं समा रहे हैं वहीं शुभचिंतकों और गांव में जश्न का माहौल रहा। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
गरिमा के पिता मुरली प्रसाद आय कर विभाग में अधिकारी, जबकि माता विद्या देवी गृहणी हैं। गरिमा हाई स्कूल व इंटर राहुल सांकृत्यायन लक्षिरामपुर से की है, जबकि बीटेक लखनऊ से। इसके बाद की तैयारी दिल्ली से कर रही थी। गरिमा ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने बाबा देवनारायण और मामा शैलेंद्र के साथ गुरुजनों को दी है। गरिमा का कहना है कि वह चार से छह घंटे पढ़ती थी। कहा कि अगर मन में लगन हो और कुछ करने की ठान लें तो इंसान अपनी मंजिल पा सकता है। इनके चाचा कृपा नारायण पीडब्ल्यूडी में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात है। वहीं पीसीएस परीक्षा 2023 पास कर एसडीएम बने नगर पंचायत कटघर लालगंज निवासी सौरभ गुप्ता सामान्य परिवार से हैं। इनके दादा स्वर्गीय मेवालाल गुप्ता एक हिंदी दैनिक अखबार मेें पत्रकार रहे। पिता अनिल गुप्ता परिवार के जीवन ज्ञापन के लिए देवगांव बाजार में प्रैक्टिस करते हैं। सौरभ गुप्ता ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर हनुमानगढ़ी लालगंज, जूनियर से हाई स्कूल तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर लालगंज, इंटरमीडिएट की शिक्षा श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज, मथुरा से बीटेक कर परीक्षा की तैयारी कर 2018 में गृह मंत्रालय की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 2021 से वह गृह मंत्रालय मे कार्यरत है। वहीं 2019 में जेई रेलवे की परीक्षा व 2020 पीसीएस बिहार की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। सौरभ ने भगवान के साथ-साथ माता-पिता, पूरे स्वजन व ईष्टमत्रों को इस सफलता का श्रेय दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment