.

.
.

आजमगढ़: अपना ध्यान रखें तो स्वास्थ्य सही रहेगा और पढ़ाई कर सकेंगे - डीएम



कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के साथ छात्र छात्राओं ने किया संवाद

आजमगढ़ 09 जनवरी-- जिलाधिकारी के साथ छात्र/छात्राओं का संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं से कहा कि जब हम अपना ध्यान रखेंगे, तभी स्वास्थ्य सही रहेगा एवं पढ़ाई कर सकेंगे। एक मध्यम मार्ग जीवन में होना चाहिए, जिसमें जितनी जरूरी आपकी पढ़ाई, उतनी ही जरूरी आपकी सेहत भी है, उतना आपका सोशल सर्किल है, उतना ही आपका खेल-कूद जरूरी है। खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। जब हम स्वस्थ होंगे, तभी पढ़ाई में मन भी लगेगा। उन्होने कहा कि यदि हम किसी भी प्रकार फिजिकल एक्टिविटी नही कर रहें हैं, तो हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों यथा-ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि से ग्रस्त होने लगेगा। उन्होने कहा कि आपके एक्जाम आने वाले हैं, लेकिन उस समय पढ़ाई करते हुए आपको डि-स्ट्रेस भी होना जरूरी है, उसके लिए आपको जो भी अच्छा लगता हो, जैसे स्पोर्ट्स, म्यूजिक, रीडिंग आदि पर भी आप थोड़ा समय दें। उन्होने कहा कि जब आप फिजिकल फिट नही होंगे, तो आप 6-7 घण्टे की पढ़ाई नही कर पायेंगे। जब आप 6-7 घण्टे की पढ़ाई नही कर पा रहे हैं, तो आज के जो कम्पेटेटिव समय हैं, उसमें आप नही जा पायेंगे। इसके लिए सभी बच्चों की जिज्ञासाओं को देखते हुए हमने एक प्रयास किया है कि जो बच्चे खेलना चाहते हैं, उनके लिए विभिन्न स्तर पर खेल का आयोजन कराया जाये, जिससे जो अच्छा खेलेंगे, वो जिले पर आयें और एक प्रतिभा जो खेल के क्षेत्र में है, वो उभर कर सामने आये।

इसी के साथ ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री एके पाण्डेय ने बताया कि सभी बोर्ड के विद्यालयों के बच्चों के लिए तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित कराया जायेगा। खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत एथलेटिक्स, वालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बैडमिन्टन, जिम्नास्टिक शामिल हैं। उन्होने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता के बाद हर तहसील से जो विजेता टीम होगी, वो जनपद स्तर पर दिनांक 24 व 25 जनवरी को प्रतिभाग करेंगी तथा जो विजेता होंगे, उनको जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2024 को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बारी-बारी जिलाधिकारी महोदय से अपने प्रश्न पूछे, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, प्रवक्ता जीजीआईसी आजमगढ़ शमा शेख सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जीजीआईसी आजमगढ़, डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़, जीडी ग्लोबल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिका एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment