.

.
.

आजमगढ़: शार्ट सर्किट से चार दुकानों में लगी आग,लाखों का सामान खाक


फाइबर, प्लास्टिक व जूता-चप्पल के प्रतिष्ठानों में क्षति

ग्रामीणों संग दमकल विभाग के जवानों के प्रयास से बुझी आग

आजमगढ़: जहानागंज थाना के चक्रपानपुर बाजार में गुरुवार की भोर में लगभग तीन बजे शार्ट सर्किट से प्लास्टिक ,फाइबर , जूता-चप्पल एवं सौंदर्य प्रसाधन सहित चार दुकानों में लगी आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलगया । दुकानों से धुआं निकलते देख आस पास के लोगों ने सूचना दुकान मालिकों के साथ दमकल विभाग और पुलिस को दी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को घंटों मेहनत करना पड़ा। आग से सबसे अधिक क्षति दो दुकानों के मालिक व क्षेत्र के बड़ौरा बुजुर्ग गांव निवासी संतोष गोंड की हुई है। तीसरी दुकान सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा निवासी रूपेश कन्नौजिया की दुकान की प्लास्टिक और फाइबर की भी सभी समान जल गया। क्षेत्र के ही कनैला गांव निवासी मोहम्मद शमीम की जूता-चप्पल और प्लास्टिक के दुकान की सभी समान जलकर नष्ट हो गई है । आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान के बगल में बने चार मंजिला मकान तक लपटों का असर रहा ।भीषण नुकसान के चलते दुकानदारों के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। आग की घटना की तहरीर दुकानदारों ने जहानागंज थाने में दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment