.

.
.

आजमगढ़: अलाव से झुलस कर वृद्ध की मौत


अतरौलिया थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव की घटना

आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव में रविवार की दोपहर को अलाव तापते समय गांव निवासी 70 वर्षीय रामनवल की झुलसकर मौत हो गई। मौत की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। रामनवल खेतीबाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे, रविवार को कड़ाके की ठंड होने की वजह से दोपहर को परिवार के साथ आग ताप रहे थे। अचानक आग की तेज लपटों से रामनवल के कपड़े मे आग पकड़ ली जिसके बाद लोग आनन-फानन उन्हें अतरौलिया सौशय्या अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होते देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे की आपातकालीन कक्ष में तैनात डा.राघवेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment