दीदारगंज के महुवारा खुर्द गांव की घटना,पुलिस शिनाख्त में जुटी
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना के महुवारा खुर्द गांव के पश्चिम स्थित पोखरे के किनारे शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलाहै। देखने में युवक की आयु लगभग 45 वर्ष प्रतीत हो रही है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। शनिवार की सुबह गांव के लोग खेत में काम करने गए थे। इसी बीच पोखरे के किनारे उन्हें एक शव दिखाई दिया। इस दौरान मौक पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पाते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं था। मृतक के गले में रुद्राक्ष की माला थी। दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। शव की शिनाख्त कराने की भी कोशिश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment