समाजवादी पार्टी ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती
आजमगढ़ : सपा कार्यालय पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती उनके पर चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बनाई गई। जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी सामाजिक न्याय उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे, अपने जीवन काल में उन्होने शोषित, पीड़ित, वंचित समाज के लिए और उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। ऐसे शिक्षाविद, महान राजनीतिज्ञ जिनके विचारों और संघर्षों को कभी बुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सामाजिक न्याय उत्थान और मानवमात्र का कल्याण हो सकता है। परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ देश को गर्त में धकेल दिया है। भाजपा सरकार के लोग महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलना नहीं चाहती है कार्यक्रम में विधायक अखिलेश यादव, अजीत कुमार राव, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार गौतम, देवनाथ साहु, पालिका अध्यक्ष सरफराज अहमद, विवेक सिंह आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment