.

.
.

आजमगढ़: युवक कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत


ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे - हरिओम उपाध्याय,जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस

आजमगढ़: जिला युवक कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को शहर के नगर पालिका स्थित तमसा प्रेस क्लब सभागार में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के साथ युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व आविद अख्तर, जिला महासचिव राहुल मिश्रा व नीरज यादव, गोपालपुर विधान सभा अध्यक्ष मो० अबसार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर अपने स्वागत से अभिभूत हरिओम उपाध्याय ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए सभी युवा कांग्रेस साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बदौलत ये जो नई जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा। आज देश की सत्ता में बैठी फांसीवादी ताकते लोगो के बीच जहर घोलकर एक दूसरे से लड़ने का काम कर रही है। ऐसे में युवाओं के प्रेरणाश्रोत राहुल गांधी लोगो के बीच सद्भावना, प्रेम और इंसाफ दिलाने के लिए मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकले है। इसी कड़ी में हम भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। आज का युवा बेरोजगारी से परेशान है। बीजेपी सरकार ने युवाओं को नौकरियां देना बंद कर दी है। आज युवा वर्ग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देखा रहा है। सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म जाति वर्ग के लोगो को साथ लेकर चलती है। जहां किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं होता। आने वाले 2024 के चुनाव में हम युवा बीजेपी को सत्ता से बाहर कर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनने का काम करेंगे। वही निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने कहा कि हम सभी युवा नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नए पदाधिकारियों संग पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति व अध्यक्षता अमरबहादुर यादव ने किया। वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, शहर अध्यक्ष नजम शमीम, एआईसीसी सदस्य कौशल सिंह उर्फ मुन्ना राय, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मैके पर महासचिव रविकांत त्रिपाठी, विवेक राय, तुसर सिंह, अंशुमाली राय, रविशंकर पांडेय, मो अमीर, मन्तराज यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment