बाजार से खरीदारी कर सवारी वाहन का इंतजार करते समय हुआ हादसा, रौनापार थाना के चांदपट्टी बाजार की घटना
आजमगढ़ : रौनापार थाना के चांदपट्टी बाजार में रविवार की शाम सवारी का इंतजार कर रहे महराजगंज के अराजी अमानी निवासी 45 वर्षीय राजमन राम की बाइक के धक्के से मौत हो गई। जबकि उनके साथी 35 वर्षीय चंद्रजीत घायल हो गए। स्थानीय लोगों को देखते ही चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। राजमन राम गुजरात में पेंटर का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। कुछ दिन पूर्व ही स्वजन से मिलने घर आए थे। सोमवार को मकर संक्रांति त्योहार के कारण राजमन राम अपने गांव के मित्र चंद्रजीत के साथ रौनापार के चांदपट्टी बाजार में सामान खरीदने गए थे। शाम को खरीदारी कर दोनों घर लौटने के लिए बाजार में खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय गोरखपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को लाटघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा.सूरज चौधरी ने राजमन राम को मृत घोषित कर दिया। जबकि, चंद्रजीत की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment