बंद क्रासिंग पार करते समय खोरासन रोड से दीदारगंज रोड अंबारी तक घिसटता चला गया
आजमगढ़: सोमवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे डायवर्टेड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंस कर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक फूलपुर बाजार से घर जा रहा था, बंद क्रासिंग को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। वह इंजन में फंसकर खोरासन रोड से दीदारगंज रोड अंबारी तक घिसटता चला गया। जानकारी के अनुसार मैनुद्दीन 70 पुत्र रफी निवासी टेऊँगा कोतवाली फूलपुर किसी काम से फूलपुर गए हुए थे। इस बीच डायवर्टेड ट्रेन गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस के लिए खोरासन रोड की क्रासिंग बंद थी। बंद क्रासिंग को पार करते समय मैनुद्दीन ट्रेन के इंजन में फंस गए। ट्रेन उन्हें 7 किमी तक घसीटते हुए दीदारगंज रोड अंबारी तक ले आयी। सूचना मिलने पर परिजन एंबुलेंस लेकर अंबारी आए। खुद ट्रेन के इंजन से उनके शव को अलग किए और अपने साथ ले गए। दीदारगंज रोड अंबारी पर ट्रेन 42 मिनट तक खड़ी रही। मैनुद्दीन अपने पीछे 3 पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। सभी की शादी हो गयी है। दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि यह डायवर्टेड ट्रेन थी।
Blogger Comment
Facebook Comment