.

.
.

आजमगढ़: सड़क हादसों में दवा लेने जा रहे मां-बेटा समेत 06 घायल


जिला अस्पताल के चिकित्सक ने दो की हालत गंभीर बताई

आजमगढ़: बुधवार को अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार मां-बेटा समेत छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर होते देखा डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत हसनपुर निवासी सरवन मां मीना देवी और भाभी कविता के साथ आजमगढ़ दवा दिलाने के लिए आए थे। शाम को तीनों बाइक से घर जा रहे थे। अतरौलिया बाजार में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, अतरौलिया के गजाधरपट्टी का निवासी गोलू रिश्तेदार कप्तानगंज निवासी सौरभ के साथ अपने दादा हंसराज की दवा लेने के लिए शहर आए थे। देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। कंधरापुर थाना के मजनूपुर गांव के पास तेज रफ्तार पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। इसी क्रम में निजामाबाद थाना के खलीलाबाद निवासी हरिराम शाम को निजामाबाद बाजार में सवारी से उतर कर दवा लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इतने में तेज रफ्तार की आटो ने टक्कर मार दी, जिसमें घायल हो गए। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राघवेंद्र सिंह ने गोलू और मीरा देवी की हालत गंभीर बताई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment