विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मतदान जागरूकता के लिए भी प्रस्तुति हुई
आजमगढ़: भारत का 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर मनाया गया। सी0पी0एस0, भिवण्डी, महाराष्ट्र में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक एवं चेयरमैन अयाज़ अहमद खान द्वारा और सी0पी0एस0 जाफरपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन तरन्नुम खानम एवं मैनेजर नवाज़ अहमद खान द्वारा तथा सी0पी0एस0, मुबारकपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजर डा0 आज़ाद अहमद खान द्वारा झंडारोहण से हुआ। जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत झंडा गीत गाया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल परिवार को गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा शुभकामनाएँ दी गईं। इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसका प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके उपरांत नन्हें मुन्नों ने ‘जय हो’ पर डांस किया। फिर देशभक्ति गीत ‘दीवाने जो इस मिट्टी पर लुट गए’, ‘हर घर तिरंगा’, ‘सलाम उन शहीदों को’ एवं अन्य देशभक्ति गीत गाये गये। साथ ही अंशिका एवं नाबिया सिद्दीकी ने हिन्दी एवं अंग्रेजी में स्पीच भी दी। साथ ही सांस्कृतिक गीतों ‘बूँद-बूँद मिल कर बने सागर’, ‘सारी दुनिया से निराला’ तथा ‘बंदिया रे बंदिया’ पर भी डांस प्रस्तुत किया गया। अन्त में देश के नागरिकों को मतदान के लिए जागरूकता प्रोग्राम के तहत एक प्रस्तुति पेश की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment