कौशल विकास - सिने तारिका ने कैफी आजमी कंप्यूटर सेंटर में बीपीओ प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
आजमगढ़: सिने तारिका व पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक आरिफ खान, मेजवां वेलफेयर साेसाइटी की सचिव नम्रता गोयल और बाबा आजमी ने बुधवार को कैफी आजमी कंप्यूटर सेंटर में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 120 दिवसीय निश्शुल्क बीपीओ (बिजनेस प्रोसेसिव आउट सोर्सेज) कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्धाटन किया। प्रशिक्षण के लिए 50 युवक और युवतियों को चयनित किया गया है। शुरुआत कैफी आजमी और शौकत कैफी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। छात्राओं ने कैफी आजमी की नज्म ‘प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा, गम किसी दिल में सही गम को मिटाना होगा’ सुनाया तो सभी की आंखें नम हो गईं। सिने तारिका शबाना आजमी ने कहा कि नाबार्ड के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नियमित भाग लेकर प्रशिक्षण के बाद अपना स्वरोजगार स्थापित करें। उन्हें बैंक से ऋण इत्यादि अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक आरिफ खान ने कहा कि नाबार्ड कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए तमाम कार्यक्रमों व परियोजनाओं के माध्यम से देश में कार्य कर रहा है। अब तक स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, किसान क्लब इत्यादि के जरिए हजारों लोगों से सीधा जुड़ाव है। नाबार्ड अपनी विभिन्न परियोजनाओं में स्वरोजगारियों को वित्तीय मदद के साथ ही सब्सिडी प्रदान करता है। एलडीएम यूनियन बैंक पवन मिश्रा ने बताया कि कई प्राइवेट संस्थान हैं, जो समय समय पर कई तरह के स्किल डेवलपमेंट कोर्स चलाते हैं। स्किल डेवल्पमेंट( कौशल विकास पहल ) पढ़ाई के लिए शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। इस दौरान सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं 50 बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन दी गई। संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया। आशुतोष त्रिपाठी ने आभार प्रकट किया। मनोज कुमार, गोपाल, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, इम्तियाज हुसैन ,अनिल मेहरा, दिनेश कुमार थे।
Blogger Comment
Facebook Comment