.

.
.

आजमगढ़: नाबालिक बालिका संग दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ मे घायल



अवैध तमन्चा कारतूस व 02 खोखा कारतूस भी बरामद

आजमगढ़: सिधारी थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची संग दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। पूर्व की घटना में दिनांक 09.12.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना सिधारी पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अशोक निवासी मझगावां थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ ने वादी की लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके आधार पर थाना सिधारी पर पॉक्सो एक्ट  में आरोपित आशीष कुमार के विरुद्ध मुकफमा पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना सिधारी द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह को मुखबीर खास ने सूचना दिया कि मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष कुमार भवरनाथ से भदुली (हाइवे पर) की तरफ आ रहा है। इस सूचना चकबिलिन्दा गांव के पास हाइवे पर प्र0नि0 सिधारी मय हमराह कन्धरापुर की ओर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने लगे कि थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, कुछ नजदीक आने पर पुलिस बल ने उसे घेर कर पकड़ने का प्रयास किया परन्तु वह व्यक्ति हाईवे सड़क से नीचे बाग में उतरकर सरपत की आड़ लेकर अपने पास रखा तमंचा निकालकर पुलिस बल पर दूर से ही तान दिया, अभियुक्त को चेतवानी दी गयी कि तुम पुलिस के घेरे में हो आत्मसमर्पण कर दो इस पर अभियुक्त ने प्रभारी निरीक्षक सिधारी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फिर फायर किया गया। प्र0नि0 सिधारी द्वारा पुनः पर्याप्त चेतावनी के बाद भी अभियुक्त ने पुनः पुलिस बल को जान से मारने की नियत से दुबारा फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे समय करीब 15.25 बजे गिरफ्तार कर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान आशीष कुमार पुत्र अशोक निवासी मझगावा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष के रुप में हुयी। जिसके पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 09.12.2023 को शाम को एक लड़की (9 वर्षीय) जो बारात में परछन देखने आयी थी जिसे मैने पास के ही गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था, जिससे उसे काफी रक्त श्राव होने लगा उसके चिल्लाने पर उसके माँ , बाप को आते देख मैं उसे वही छोड़ कर वहां से भाग गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment