.

.
.

आजमगढ़: दूल्हा रथ में लगे जनरेटर में उतरा करेंट, युवक की मौत


बीती रात फूलपुर नगर में हुई घटना,मचा कोहराम

आजमगढ़: फूलपुर थाना क्षेत्र के मुण्डवर ग्राम पंचायत निवासी गुल्लू उर्फ सर्वेस की ब्लाक फुलपुर के सामने इलेक्ट्रिक मरम्मत की दुकान है। सर्वेश के पास एक लाइट रथ है जो शादी विवाह में बुक होता है और द्वारपूजा से पहले दूल्हा रथ पर चढ़कर दुल्हन के घर तक जाता है। ऐसी ही एक शादी की बुकिंग तीन दिसम्बर को फूलपुर नगर में मिली थी। सर्वेश के लाइट रथ की देख रेख के लिए उदपुर ग्राम पंचायत का रोहित उम्र 18 वर्ष पुत्र रविन्द्र साथ रहता है। कल रविवार को रात आठ बजे के करीब लाइट रथ दूल्हे को बैठाकर नगर भ्रमण कर रहा था। इस दौरान जनरेटर में कुछ खराबी हो गयी जिसे सही करने के लिए रोहित ने रेडिएटर का ढक्कन खोला। इस दौरान रेडिएटर में उतरे करेंट की चपेट में आ गया और झटका लगने से रथ से गिर गया। अन्य सहयोगी रोहित को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाये जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment