जिला स्तर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का हुआ शुभारंभ
आजमगढ: शहर के स्थानीय सुखदेव पहलवान क्षेत्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में गंगलवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि यशवंत सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है।मुझे पूरा विश्वास है कि बच्चे खेल को खेल भावना के साथ खेलेंगे एवं नियमों का पालन करते हुए विजय हासिल करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार पी टी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत उत्कृष्ट श्रेणी है जो किसी भी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है । इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं सजाने संवारने वाले शिक्षक निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर एवं क्रीड़ा प्रभारी इंद्रजीत कुमार ओझा ने मुख्य अतिथि यशवंत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ,अजय सिंह तथा रमेश कन्नौजिया का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर कंपोजित विद्यालय मोहमदल्ला,इंग्लिश मीडियम भगवानपुर, प्राथमिक विद्यालय पिपरी एवं प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर की अर्पिता विश्वकर्मा ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय शेरवा बूढ़नपुर की रिया वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित शिक्षक संघ पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिता साईलेस,अतुल सिंह,अभिमन्यु यादव,केदार यादव,शिखा मौर्या,बंश बहादुर सिंह ,जितेंद्र राय,अनिल सिंह,राकेश मणि त्रिपाठी,मनोज कुमार त्रिपाठी ,आशुतोष सिंह,अमित राय ,डी एस त्रिपाठी ,शैलेश सिंह , आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिकेश मिश्र एवं अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment