.

.
.

आजमगढ़: ज्योति निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व


स्कूल प्रांगण में सजाई गई क्रिसमस झांकी देखने उमड़े लोग

यह केवल ईसाई समुदाय का नही बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति का पर्व है - फादर प्रकाश दास

आजमगढ़ :शहर के अतलस पोखरा स्थित ज्योति निकेतन स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में शहर के बच्चों,विद्यार्थियों तथा लोगों ने स्कूल प्रांगण में सजाई गई क्रिसमस झांकी को देखा एवं प्रभु येशु को याद कर नमन किया। अपने क्रिसमस संदेश में स्कूल के प्राचार्य फादर प्रकाश दास ने कहा की प्रभु सबके जीवन का कल्याण करते हैं और जीवन में खुशहाली भरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभु ईसा का जन्म आकस्मिक या बिना किसी प्रयोजन के नहीं बल्कि ईश्वर की पूर्व
योजनानुसार एक निश्चित काल में हुआ जब मानव अपने मन, वचन और कर्म द्वारा ईश्वर की आशाओं का उल्लंघन कर अपने को पाप के गर्त में धकेल, ईश्वर अन्य मानव एवं स्वयं को स्वयं से दूर कर लिया था। तब से यह भविष्यवाणियां होती रही कि मानव के बीच एक मुक्तिदाता का आगमन होगा और वह आत्मिक रूप से खोए या मृत मानव को पुनः पाप के गर्त से निकालकर ईश्वर के सान्निध्य में ले आएगा। जब हम प्रभु येशु जयंती के विभिन्न पहलुओं पर चिन्तन करें तो हमें ऐसा एहसास होता है कि यह त्यौहार न केवल ईसाई समुदाय का त्यौहार है बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति का त्यौहार है। प्रभु येशु खोए हुए को
खोजने टूटे दिलों को जोड़ने मानव और ईश्वर तथा मानव के बीच टूटे सेतू या टूटे सम्बंध का पुनर्निर्माण करने आए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment