तीन व्यक्ति हो चुके हैं गिरफ्तार,एक फरार की तलाश है - पुलिस अधीक्षक
आजमगढ़: प्रशासन के आदेश पर जमीनी विवाद को लेकर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची जहाँ टीम के सामने ही दबंग लोग मारपीट करके फायरिंग करने लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। अपराध पर लगातार शिकंजा कसने के लिए जहां सरकार के निर्देश पर करवाई की जा रही इसके बावजूद लोगों की कारगुजारी सामने आ रही है। जहां जिलाधिकारी के आदेश के बाद पैमाइश करने पहुंची टीम के सामने दो पक्ष आपस मे भिड़ गये। एक पक्ष के दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। लाठी डंडे से हमले के बाद दबंगो ने हवाई फायरिंग भी कर डाली। पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालुद्दीनपट्टी गाँव में जब पैमाइश के लिए संयुक्त पुलिस व राजस्व टीम पहुंची उसी समय दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और झगड़ा शुरू हो गया । लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। दबंगों ने महिलाओं और बच्चियों तक को पीटा जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना को लेकर एक पक्ष का आरोप है कि मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है जबकि दबंगो को बिलरियागंज थाने की पुलिस बचा रही है। कहा कि घटना के दौरान दूसरे पक्ष के तरफ से फायरिंग भी की गई थी। वहीं अब ये दबंग लगातार उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी ने बताया कि बिलरियागंज थाने की पुलिस 29 तारीख को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम एक आबादी जमीन के विवाद का समाधान के लिए पहुंची, जहां दो पक्षों में मारपीट की गई। हमलावर पक्ष के ऊपर धारा 308, 323, 336, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया कि दोनों पक्षों को 117 सीआरपीसी के तहत भारी धनराशि से पाबंदी करने के लिए तथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment