.

.
.

आजमगढ़: घने कोहरे से होने लगे सड़क हादसे,नौ घायल



अतरौलिया के तेजापुर में  हाईवे पर खड़े पिकअप से भि़ड़ी कार

थोड़ी ही दूर पर टैंकर ने डंपर को मार दी पीछे से टक्कर

आजमगढ़: अतरौलिया क्षेत्र के तेजापुर नेशनल हाईवे-233 पर गुरुवार को सुबह खड़ी पिकअप से वैगनार कार तो वहीं कुछ दूरी पर डंपर और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पांच, डंपर और टैंकर के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवा दिया। कार सवार सभी लोग अंबेडकर नगर गोविंद साहब दर्शन करने जा रहे थे। सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर निवासी सुनील मौर्य अपने मित्र मनकाडीह के जितेंद्र, सुधीर कुमार, सरदार बापू निवासी धमेंद्र और मऊ के भदीण गांव निवासी दीपचंद के साथ कार से गोविंद साहब मेला देखने के लिए जा रहे थे। तेजापुर गांव स्थित नेशनल हाइवे-233 पर पहले से खड़े आनाज लदे पिकअप में कोहरे के कारण पीछे से कार जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सविद्र राय ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिया। पिकअप चालक से पूछताछ में पता चला कि रात में अनाज से भरा पिकअप अचानक खराब हो गया जिसके चलते मिस्त्री के इंतजार में खड़ी करनी पड़ी। वहीं दूसरी घटना कुछ दूरी पर हुई। सड़क मरम्मत कार्य में लगा डंपर सड़क पर रुका था। कोहरे की वजह से टैंकर चालक ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल चालक समेत अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में धर्मेंद्र निवासी मध्य प्रदेश, मुंशीफ़ निवासी बिहार, करीम निवासी अरडिया, विजन निवासी मध्यप्रदेश घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment