.

.
.

आजमगढ़: दवा प्रतिनिधियों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया


कहा,मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव के हित में रहे कानूनों को सरकार समाप्त कर रही है

आजमगढ़: बुधवार को भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरूद्ध सम्पूर्ण भारत में दवा प्रतिनिधि वर्ग हड़ताल पर रहा। इसी क्रम में जिले के मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव संगठन ने कुंवर सिंह उद्यान में प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि सरकार की दमनकारी मजदूर विरोधी नीतियों के कारण मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव के हित में मिले कानूनों को सरकार समाप्त कर रही है, जिसके कारण कम्पनियां मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव पर अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बना रही है। इलेक्ट्रानिक डिवाइस के द्वारा मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव की निगरानी की जा रही है व अनेकों प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके कारण अब तक कई मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव आत्महत्या कर चुके है। भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण दवाओं के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिसके कारण जीवन रक्षक दवायें आम जनता की पहुँच से बाहर है। सरकार की गलत नीतियों के कारण जहाँ जेनेरिक दवा का मूल्य 20 रूपया है और एमआरपी 200 रूपया है। इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इस अवसर पर यूपीएमएसआरए के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष सिंह, इकाई सचिव विनय कृष्ण अस्थाना, इकाई अध्यक्ष प्रशांत सिंह, धनन्जय सिंह, विमल श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, सतीश सिंह, मुकेश कुमार इत्यादि मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment