.

.
.

आजमगढ़: जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सांसद निरहुआ ने किया उद्घाटन


बिना परिश्रम के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता-दिनेश लाल यादव

आजमगढ़: जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन शुक्रवार को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग बालक 800 मीटर प्रथम स्थान अरविंद कनौजिया, सीनियर बालिका प्रथम किरण वर्मा 3000 मीटर बालक प्रथम रजनीश राय बालिका वर्ग में प्रथम दीपा चौहान जूनियर वर्ग बालक 2000 मीटर प्रथम अभिषेक यादव जूनियर वर्ग बालिका प्रथम काजल जूनियर बालिका 100 मीटर प्रथम आंचल ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने झंडी दिखाकर किया। उन्होने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों का सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिश्रम सफलता की पूंजी होती है। बिना परिश्रम के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता, जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं किया जा सकता है तब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती। इसी प्रकार आप अपने जनपद प्रदेश व देश का नाम रोशन करिए। संघ के सचिव एसके सत्येन ने बताया कि प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से आयोजित होती आ रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे, जो की अहमदाबाद गुजरात में होगी। मुख्य अतिथि को माला व बुके देकर संघ के सचिव एसके सत्येन, युवा समाजसेवी ऋतिक जायसवाल, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, अरविंद चित्रांश, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे ने स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अनिल तिवारी विनोद सिंह सोनू अमितेश मुजम्मिल खान कोच मिथिलेश यादव अवधेश यादव अरविंद कनौजिया अभिषेक यादव आदित्य सिंह कृष्णकांत सिंह भैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके सत्येन व संचालन अरविंद चित्रांश एवं अनिल तिवारी के द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment