.

.
.

आजमगढ़: डंपर और ट्रक में हुई टक्कर,डंपर चालक की मौत,दूसरा गंभीर


अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव के समीप एन एच 233 पर हुआ हादसा

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव के समीप एन एच 233 पर आज सुबह ट्रक और डंपर में टक्कर हो गई, जिसमें डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वही ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । बताया जा रहा डंपर गाड़ी कार्यदायी संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में लगी थी, शुक्रवार की सुबह सड़क निर्माण कार्य हेतु बुढ़नपुर की तरफ जा रही थी,जैसे ही बांसगांव के समीप एन एच 233 पर पहुंची तभी सामने से आ रही ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक और डंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सविंद्र राय ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल ट्रक ड्राइवर को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं थाना प्रभारी ने तुरंत क्रेन बुलाकर एन एच 233 को खाली कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रोहित कुमार वर्मा पुत्र बिशन लाल वर्मा उम्र 32 वर्ष, ग्राम छापर थाना खीरी जनपद प्रयागराज का निवासी था जो कार्रवाई संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में डंपर का चालक था। मृतक के पास दो बच्चे हैं, तथा दो भाइयों में सबसे छोटा है। वही मृतक की पत्नी सुशीला का रो-रोकर बुरा हाल है । घायल ट्रक चालक विष्णु प्रसाद केवट पुत्र चौधरी प्रसाद केवट उम्र 30 वर्ष मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक और डंपर को पुलिस निगरानी में सड़क से हटा दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment