युवा शसक्तीकरण योजना में डिप्लोमा इन फार्मेसी 2022 बैच के उत्तीर्ण छात्रों को मिला टैबलेट
आजमगढ़: जैगहां शेखपुर स्थित राहुल सांकृत्यायन कालेज ऑफ फार्मेसी में स्वामी विवेकानंद युवा शसक्तीकरण योजना के अंतर्गत डिजिशक्ति पोर्टल की सहायता से डिप्लोमा इन फार्मेसी 2022 बैच के उत्तीर्ण छात्रों के लिए टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विजय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्त्री एंव प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनी त्रिपाठी, संस्थान के निदेशक डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, शिव प्रशिक्षण संस्थान व महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जेपी मिश्रा, संस्थान के विभागाध्यक्ष ओमकार सिंह,संस्थान के समस्त गढ़मान्य शिक्षको ने भाग लिया। टेबलेट प्राप्त करने के पश्चात छात्रों में पठन व आधुनिक शिक्षा के प्रति अत्यन्त उत्साह देखा गया। छात्रों व संस्थान के द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई टैबलेट वितरण योजना की प्रसंशा की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment