ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सहयोग से विकास खंड अतरौलिया में हुआ आयोजन
आजमगढ़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 19.12.2023 को ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान (एन०जी०ओ०) के सहयोग से विकास खण्ड अतरौलिया, जनपद- आजमगढ़ में महिलाओं के हितार्थ कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यकम का शुभारम्भ श्री धनंजय कुमार मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा दीप प्रजज्वलित कर किया गया। श्री धनंजय कुमार मिश्रा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुए महिलाओं को दहेज प्रतिषेध तथा नालसा द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, आमजन के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य के बारे में जागरूक किया गया। सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में भी जानकारी दी गयी, जिसके माध्यम से गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगों को व महिलाओं को न्याय मिल सके। सचिव द्वारा वैवाहिक वादों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सी०एल० निगम पैनल अधिवक्ता, आजमगढ़ द्वारा पॉक्सो एक्ट, शिक्षा के अधिकार, कामकाजी महिलाओं के संरक्षण से सम्बन्धित कानून के बारे में जानकारी दी गयी। आशीष कुमार राय, मुख्य विधिक प्रतिरक्षा परामर्शदाता द्वारा द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, नालसा हेल्पलाईन नं0 15100 के बारे में जानकारी दी गयी। श्वेतांक सिंह, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। हमीर सिंह, चिकित्सा परामर्शदाता द्वारा सर्वाइकल कैंसर, स्वास्थ्य से सम्बन्धित बीमारियों तथा उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर श्री श्वेतांक सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अतरौलिया, श्री हमीर सिंह, चिकित्सा परामर्शदाता अतरौलिया, श्री आशीष कुमार राय, मुख्य विधिक प्रतिरक्षा परामर्शदाता, श्री सी०एल० निगम, पैनल अधिवक्ता, संदीप यादव, अतुल कुमार राय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, पराविधिक स्वयं सेवक तथा ग्रामीण महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यकम का संचालन श्री राजदेव चतुर्वेदी सचिव ग्रामीण पुननिर्माण संस्थान द्वारा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment