.

.
.

आजमगढ़: एम के डी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव


विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक मॉडल,स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनमोहा

आजमगढ़: जिले के रासेपुर स्थित माता कौशल्या इंटर कॉलेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया । कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय श्री राम जन्म सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष कॉलेज प्रांगण में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है । साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों मनमोहक प्रस्तुतियां अभी दी जाती हैं । इसी क्रम में एमकेडी इंटर कॉलेज के बच्चों ने चंद्रयान जैसे सफल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर एक मनमोहक स्टॉल भी लगाया । साथ ही अन्य वर्ग के बच्चों ने भी अपने-अपने ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र के बच्चों ने स्टॉल लगाकर अभिभावकों और अन्य बच्चों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति में भी देशभक्ति गीत व नाटक व कविताओं का संग्रह लेकर मंच पर आते रहे और छात्रों छात्रों एवं अभिभावकों व क्षेत्रीय महानुभावों का जमकर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अभय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ललई सिंह व अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह व प्रबंधक उमेश सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि कलाकार उम्र की मोहताज नहीं होती । इन मासूम बच्चों में कला कूट-कूट कर भरी हुई है यह स्वर्गीय राम जन्म सिंह की विशाल सोच की देन है कि आज इस विद्यालय प्रांगण के छात्र-छात्राओं में इतना हौसला है। कॉलेज के प्रबंधक उमेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। छात्र और कलाकारों के द्वारा मनमोहक कला की प्रस्तुति की गई है जिसमें 400 से अधिक बच्चों ने इस वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया है,वही कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना सिंह ने पत्रकारों से बताया कि उनके विद्यालय में 2011 से वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है । छात्र छात्राओं ने जमकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। वही प्रतिभाग किए छात्र छात्रों ने बताया कि हम सभी को बहुत गर्व हो रहा है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल होने का मौका मिला ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment