.

.
.

आजमगढ़: घोसी हादसे में घायल महिला के पैर का हुआ आपरेशन


विजय सुपर स्पेशलिस्ट हड्डी अस्पताल में तीन घायलों का चल रहा इलाज

आजमगढ़ : पड़ोसी मऊ जिले के घोसी कस्बा के अस्करी स्कूल के समीप शुक्रवार को दीवार गिरने से भयानक हादसा हुआ था। दुर्घटना में जहां दो मासूम समेत 06 की मौत हो गई वहीं 25 गंभीर। घायल हुए थे। इनमें से गंभीर घायल छह महिलाओं का इलाज जिले में विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। शनिवार को शहर के लच्छीरामपुर स्थित विजय सुपर स्पेशलिस्ट हड्डी अस्पताल में भर्ती तीन महिलाओं में से एक के घुटने के नीचे का सफल आपरेशन हुआ।
घाेसी हादसे में जिले के मड़या निवासी दो वर्षीय अन्नवी की भी मौत हो गई थी। उसकी मां नम्रता गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल घोसी निवासी जेठानी शालू देवी व देवरानी चंद्रवती का इलाज शहर के लाइफ लाइन अस्पताल में चल रहा है। घोसी निवासी घायल रीना प्रधान, किरनलता साहू व अनुसूइया गुप्ता का इलाज विजय सुपर स्पेशलिस्ट हड्डी अस्पताल में चल रहा है। तीनों के पैर में गंभीर चोटें लगी हैं। डा. मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रीना प्रधान का सफल आपरेशन हुआ है। दो और का आपरेशन किया जाएगा। इधर, राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती चार मरीजों में से दो मरीजों को रेफर कर दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment