मोदी गारंटी वैन का उद्घाटन कर सीएम ने लाभार्थियों को सुना
मुख्यमंत्री ने राज्य विश्वविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिगत गणना को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी जाति गरीब है। सबसे पहले उसे योजना का लाभ मिलना चाहिए। कमजोर की सुनवाई होनी चाहिए, समस्या का समाधान होना चाहिए। देश-प्रदेश की समृद्धि ही मोदी की गारंटी है। वह जहानागंज के अकबेलपुर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी वैन के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। करीब 15 मिनट के संबोधन में उन्होंने विभिन्न योजनाओं और और उनसे लाभान्वित पात्रों की चर्चा करते हुए आह्लान किया कि ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि मोदी की गारंटी का साथ दें। मुख्यमंत्री ने दुनिया में भारत के बढ़ते कद की चर्चा करते हुए कहा कि नौ वर्ष के अंदर देश में जो बदलाव आया है वह प्रधानमंत्री के विकास योजनाओं के संचालन से हो सका है। कहा, योजनाओं से पात्रों को शत प्रतिशत संतृत्पता ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। कहा कि इसी के तहत गांव-गांव मोदी गारंटी वैन जा रही है कि कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाए। आह्वान किया कि हर सभी को संकल्पित होना चाहिए कि मेरा देश दुनिया में सबसे ताकतवर हो। इसके लिए आतंकवाद,नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार को सबसे पहले समाप्त करना होगा। उद्यम की भी चर्चा की। कहा कि अब भारी संख्या में लोग यहां निवेश कर रहे हैं। पहले उद्योग उठाकर लोग भागते थे। सीएम ने सवाल किया की क्या किसी ने कल्पना भी किया थी कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बनेगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे यहां होकर गुजरेगा, एयरपोर्ट होगा । उन्होंने लोगों से निवेदन किया की मोदी की गारंटी वैन जहां भी पंहुचेगी वहां सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की तत्काल जानकारी मिल जाएगी इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा अगर आपके गांव पंहुचे तो वहां लगे स्टॉल पर जा कर सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें। अपने संबोधन के बाद सीएम ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर भौतिक प्रगति की जानकारी ली और बचे निर्माण को पूरा करने का निर्देश देते हुए जनवरी में इसके उद्घाटन का वादा किया।
Blogger Comment
Facebook Comment