.

.
.

आजमगढ़: कल जनपद में आयेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ



युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

यातायात पुलिस ने कई मुख्य मार्गो पर किया रूट डाइवर्जन

आजमगढ़: बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी का अकबेलपुर में कार्यक्रम होना है। वैसे तैयारियां शहर में एसकेपी इंटर कालेज के मैदान में भी चल रहीं हैं। मंगलवार को डीएम और एसपी राज्य विश्व विद्यालय के निकट स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण। वहीं यातायात विभाग ने विभिन्न सड़क मार्गों पर 13 दिसंबर की सुबह 06 बजे से शाम 08 बजे तक रूट डायवर्जन कर दिया है। पुलिस के अनुसार निम्न मार्ग परिवर्तित रहेंगे।

चक्रपानपुर चौराहा डायवर्जन (ए) : गाजीपुर से आजमगढ़ आने वाले भारी वाहन तरवां से होकर चक्रपानपुर चौराहे से बाये मुङकर कलीजपुर होते हुए रानी की सराय होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

चक्रपानपुर चौराहा डायवर्जन-(बी)- तरवां से आने वाले भारी वाहन चक्रपानपुर चौराहे से दाहिने मुडकर कादीपुर होते हुये चिरैयाकोट से अपने गन्तव्य को जायेगें।

जहानागंज-सठियांव तिराहा डायवर्जनः-गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन जहानागंज-सठियाव तिराहा से दाहिने मुड़कर सठियांव चौराहे से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे
छतवारा तिराहा डायवर्जनः- (ए) मेहनगर के तरफ से इटौरा के तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से हाइडिल चौराहा या बेलइसा चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।
(बी) बेलइसा चौराहा से इटौरा के तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से मेहनगर या हाइडिल चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें ।
मुहम्मदपुर तिराहा डायवर्जनः- वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ आने वाली भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से गंभीरपुर से फरिहा,निजामाबाद होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।
भंवरनाथ चौराहा डायवर्जनः- गोरखपुर-फैजाबाद की ओर से आजमगढ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन भंवरनाथ चौराहे से तहबरपुर, कंधरापुर व बैठोली होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें ।
सूचनार्थ है कि उपरोक्त मार्गों पर डायवर्जन होने के कारण भारी वाहनों का अत्यधिक आवागमन रहेगा तथा कार्यक्रम स्थल आजमबाध थानान्तर्गत जहानागंज में कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अत्यधिक संख्या में लोग काफी वाहनों से जायेगें जिस कारण सड़क काफी व्यस्त रहेगी।
कार्यक्रम स्थल पर आने वाली बसों का रूट निर्धारण-
थाना- तरवां, मेंहनगर, मेंहनाजपुर, देवगाँव, फुलपुर, सरायमीर, गम्भीरपुर,पवई, दीदारगंज, बरदह की तरफ से आने वाली बसे चक्रपानपुर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जायेगी ।
थाना- कोतवाली, सिधारी, मुबारकपुर, बिलरियागंज रौनापार, जीयनपुर, रानी की सराय, कन्धरापुर, कप्तानंगज, तबहरपुर, महाराजगंज, अतरौलिया, अहरौला, निजामाबाद की तरफ से जाने वाली बसे छतवारा, इटौरा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जायेगी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment