फूलपुर के गया प्रसाद महाविद्यालय की घटना,तत्काल भेजी गई 05 हजार नई कॉपियां
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय अंबारी के विद्युत पैनल में रविवार की देर रात शार्टसर्किट से आग लग गई, जिससे बोर्ड की 36 हजार कापियां जल गईं। चौकीदार की सूझबूझ बड़ा हादसा होने बच गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नन्दलाल चौरसिया ने बताया कि रविवार की रात लगभग 12.30 बजे अचानक विद्यालय में बनाए गए विद्युत पैनल में शार्टसर्किट से आग लग गई। चौकीदार की सूचना पर हास्टल से तत्काल महाविद्यालय पहुंच गया। किसी तरह आग बुझाई गई लेकिन परीक्षा के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से आईं 36 हजार कापियां जल गईं। इस समय परीक्षा चल रही है। इसकी सूचना तत्काल पूर्वांचल विश्वविद्यालय को दे दी गई है। परीक्षा बाधित न हो इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात में ही पांच हजार कापियां महाविद्यालय को भेज दी है। शार्टसर्किट से लगी आग से बड़ा हादसा होने से टल गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment