.

.
.

आजमगढ़: 35 वर्षों से कागजों में मुर्दा फिरतू अभिलेखो में फिर जिन्दा हुआ



लाल बिहारी मृतक दागी के मृतक संघ ने दिलाया न्याय, पीड़ित ने 27 करोड़ के मुआवजे की मांग रखी

आजमगढ़ : मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता लाल बिहारी मृतक दागी ने बताया कि फिरतू राजमर पुत्र स्व० रामप्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट-सुरहन, थाना-दीदारगंज, तहसील-मार्टिनगंज, जनपद-आजमगढ़ को चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों ने दिनांक 16.09.1988 को जीवित रहते हुए अभिलेखों में मृत्यु घोषित कर किसी दूसरे के नाम जमीन दर्ज कर दिया गया था । जीवित मृतक प्रकरण अगस्त 2023 में मृतक संघ को प्राप्त होने के बाद से मामला इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया ने गम्भीरता से उठाया था। जिसके पश्चात न्यायालय चकबन्दी अधिकारी फूलपुर, शोमेस पाण्डेय ने अपने आदेश में फिरतू राजगर को पुनः जीवित घोषित कर दिया है लेकिन दोशियों के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि फिरतू राजभर ने सितम्बर 2023 में 27 करोड़ रूपये का हर्जा खर्चा मान हानि के लिए शासन प्रशासन को प्रार्थना-पत्र देकर मुआवजे की मांग भी किया है । लालबिहारी मृतक ने बताया कि राज्य सरकारें जीवित मृतकों और धोखाधड़ी के प्रकरणो की जाँच करा दे तो भारी संख्या में जीवित मृतक प्रकरण सामने आ जायेगा । क्योंकि भारी संख्या में कार्यालयों और न्यायालयों में धोखा-घड़ी जीवित मृतकों के प्रकरण विचाराधीन हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment