फाइनल में पैराडाइज पैन्थर्स को 11 रनों से हरा कर जीता खिताब
आजमगढ़: स्थानीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में जिला स्तरीय अण्डर-16 क्रिकेट पैराडाइज कप का आयोजन दिनांक 02 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया गया, जिसमें आज फाइनल मैच की मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति सिंह, प्रधानाचार्या, पैराडाइज इण्टरनेशनल स्कूल, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया, मुख्य अतिथि का स्वागत श्री राघवेन्द्र सिंह, द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। वहीं फाइनल मैच पैराडाइज पैन्थर्स व सर्वोदय किंग्स के बीच खेला गया जिसमें सर्वोदय किंग्स ने पैराडाइज को 11 रनोें से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया, पैराडाइज पैन्थर्स ने टास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नही हुआ। सर्वोदय किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, सर्वोदय किग्स की तरफ से बल्लेबाजी में सत्यम ने 70 रन, सौर्य ने 40 रनों का योगदान दिया, पैराडाइज कर तरफ से गेंदबाजी में राजु पाल ने 30 रन देकर 02 विकेट, समर ने 10 रन देकर 02 विकेट व वसीक ने 06 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया, पैराडाइज पैन्थर्स की तरफ से बल्लेबाजी में अबु कैफ ने 57 रन, समर ने 18 रन एवं आशुतोष ने 15 रनों का योगदान दिया, सर्वोदय किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में आनंद यादव ने 19 रन देकर 03 विकेट, उदय प्रभाकर ने 21 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। मैच के आफिशियल अंपायर सौरभ, जय प्रकाश, राजू, अरविन्द, आदित्य, अबु सैफ, सलमान व स्कोरर, ओमकार थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव रत्न सिंह पायलट इंडिगो, पंकज सिंह प्रबन्धक,आर डी0 गार्डन, रविन्द्र सिंह, मुकेश यादव, जावेद अख्तर कनिष्ठ सहायक, भूपेन्द्र वीर सिंह, अबु सैफ, राजीव आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment