.

.
.

आजमगढ़: मां अगवानी स्थान के पर्यटन विकास के लिए मिले 1.47 करोड़


पूर्व राज्यमंत्री डा० कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के प्रस्ताव पर सरकार ने जारी किया टेंडर

आजमगढ़: पूर्व राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के प्रस्ताव व मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सुंदरीकरण हेतु जनपद आजमगढ़ के विकासखंड मोहम्मदपुर के रानीपुर रजमों माँ अगवानी स्थान के लिए एक करोड़ 47 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है।
क्षेत्र वासियों में अपार हर्ष व्यक्त व्याप्त है । क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्य से जहां क्षेत्र के लोगों में ईश्वर के प्रति विश्वास को बल मिलता है वहीं क्षेत्र में ऐसे सम्मानित नेता होने की वजह से हमारे क्षेत्र का विकास सदैव हो रहा है।
गांव के लोगों ने बताया कि इसकी वजह से यह क्षेत्र एक ऐसा देवालय बनेगा जिससे आने वाले लोगों को यहां पर रुकने के साथ-साथ पूजन अर्चन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment