जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक में लिया निर्णय,संगठन में बनाए गए नए पदाधिकारी
आजमगढ़: आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन आजमगढ़ यूनिट द्वारा लखनऊ में आयोजित दिनांक 10 जनवरी 2024 को जिला पंचायत सदस्य साथियों के सात सूत्रीय मांगों के प्रदर्शन के समर्थन में तैयारी बैठक सिटी केयर लॉन नरौली पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने किया। इस अवसर पर अर्जुन कुमार द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए अमरनाथ यादव को जिला उपाध्यक्ष अरशद शेख को जिला महासचिव तथा राजकमल सरोज को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से लखनऊ में दिनांक 10 जनवरी 2024 को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए जिले के 84 जिला पंचायत सदस्यों को लखनऊ लेकर चलने के लिए गहन मंत्रणा हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन आजमगढ़ यूनिट ने पूरे जिले को जोन में बांट कर उपस्थित 17 जिला पंचायत सदस्यों की जिम्मेदारी तय कर दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव,विवेक कुमार यादव, अमरनाथ यादव ,आराधना गौतम, राजेश कन्नौजिया, जनार्दन राव, रमेश, राजेंद्र यादव, पारसनाथ यादव, ध्यानचंद गौतम, रामवृक्ष गौतम, श्याम कन्हैया यादव, ममता यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजकमल सरोज, चंद्र प्रकाश दुबे, प्रमोद यादव, संतोष यादव, अशोक और अजय प्रियदर्शी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment