.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने 09 अपराधियों को किया जिला बदर


गोवध, हत्या का प्रयास, आपराधिक व आबकारी के मामले में हैं सक्रिय

आजमगढ़: जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, हत्या का प्रयास, आपराधिक व आबकारी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 09 अपराधियों को दिनांक- 07.12.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना सरायमीर से 04, थाना मेंहनगर, तरवां, जीयनपुर, बिलरियागंज व फूलपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिला बदर हुए 09 अपराधियों में 1. कादिर पुत्र जावेद, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), 2. मो0 फैज पुत्र फिरोज, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), 3. मो0 खलिद पुत्र फिरोज, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), 4. शाबिर पुत्र जावेद, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), 5. अखिलेश यादव पुत्र बेचन यादव, निवासी चौकी गंजोर थाना तरवां, (आपराधिक), 6. राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया निवासी बरोही फत्तेपुर, थाना बिलरियागंज (आपराधिक), 7. गोविन्द सोनकर पुत्र सुभाष सोनकर निवासी बसिला, थाना मेंहनगर, (गोवध), 8. अमरेन्द्र यादव उर्फ आवेन्द्र पुत्र प्रभुनाथ यादव, निवासी छत्तरपुर खुशहाल, थाना जीयनपुर, (हत्या का प्रयास), 9. अवधेश पुत्र शोभनाथ निवासी सैदपुर थाना फूलपुर, (आबकारी) हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment