अहरौला व अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़,फाइनेंस कंपनी के एजेंट को लूटा था
आजमगढ़: जिले के अहरौला और अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। अहरौला थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट रणधीर कुमार पुत्र वेचन राम से हुई लूट का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान शनिवार की रात में चेकिंग के दौरान अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल से चार व्यक्ति बूढ़नपुर की तरफ से आ रहे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस इसे लेकर अलर्ट हो गई। थोड़ी ही देर में दो बाइक से चार व्यक्ति बूढ़नपुर की ओर से शाहगंज बाजार में के ओर आ रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें टॉर्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो एक बाइक पर सवार दो आरोपित तेजी से फरार हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो आरोपी खुद को घिरा देखकर बाइक घुमाकर बरईपुर गांव की तरफ भागने लगे। अचानक बरईपुर तिराहा पर बाइक सहित गिर पड़े। अपने को घिरा देख उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल सहित दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश शैलेश यादव पुत्र राज बहादुर यादव उम्र करीब 32 वर्ष, हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रामजीत यादव उम्र करीब 45 वर्ष तरकुलहा थाना अहरौला के निवासी हैं। पूछताछ में बदमाशों ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं दूसरी मुठभेड़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के वासेपुर डढ़वा में देर रात हुई। जिसमें बदमाश चंद्रेश उर्फ शोलू यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव और अवधेश उर्फ तूफानी यादव पुत्र हरिवंश यादव को गोली लगी है। यह दोनो तरकुलहा अहरौला के निवासी हैं। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। बदमाशों के पास से लूट के रुपये भी बरामद किए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment