.

.
.

आजमगढ़: साहित्यानुरागी के तत्वाधान में पुस्तक 'बाल गूंज' का लोकार्पण संपन्न



आज बचपन को सहेजने के लिए बाल साहित्य लिखे जाने की परम आवश्यकता है - राजेंद्र प्रसाद राहगीर

आजमगढ़: साहित्यानुरागी संस्था के तत्वाधान में श्रीमती सरोज यादव द्वारा रचित बाल गूंज बाल पुस्तक का लोकार्पण 25 नवंबर को डायट सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री समीर यादव एवं डायट प्राचार्य श्री मनि राम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के आरंभ में पल्हनी के खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार वर्मा ने कहा यह बच्चों के लिए बहुत उपयोगी पुस्तक है जो भविष्य में पाठ्यक्रम का हिस्सा बन कर बच्चों के अधिगम में सहायक होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री समीर यादव ने लेखिका को पुस्तक के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसी और पुस्तके आते रहने की कामना की। डायट प्रवक्ता श्री सूर्य प्रताप सिंह ने साहित्यानुरागी संस्था एवम लेखिका सरोज यादव को बाल पुस्तकें भव्य लोकार्पण की बधाई दी। पुस्तक की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र प्रसाद राहगीर जी ने कहा कवि स्वयं का अनुवाद करता है। सहज सरल स्वभाव वाला ही बाल कविताएं रच सकता है।आज बचपन को सहेजने के लिए बाल साहित्य लिखे जाने की परम आवश्यकता है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनिराम यादव ने कहा यह पुस्तक प्रत्येक विद्यालय के पुस्तकालय में अनिवार्य रूप से रखी जानी चाहिए। अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ राजाराम सिंह ने कहा आज जिस तरह से बच्चे प्रकृति से दूर हो रहे हैं उन्हें ऐसी गतिविधिपरक पुस्तकों से जोड़ने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में भालचंद्र त्रिपाठी अनूप सिंह हरिहर पाठक विजय यादव प्रवीण सिंह भावना मिश्रा प्रतिभा सिंह वीरेंद्र जी राजेश सिंह, बालेदीन जी , बृजेश राय, सेलही जी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में साहित्यानुरागी संस्था की सदस्यों विदुषी अस्थाना आशा सिंह प्रियंका श्री, शिखा मौर्या, कंचन मौर्या प्रीति गुप्ता प्रतिभा पाठक अखिलेश तिवारी प्रतिभा, अंजू, सिंपल स्नेहलता ,सत्यम आदि की विशेष भूमिका रही।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंशू अस्थाना एवम आभार संस्था अध्यक्ष डॉ मनीषा मिश्रा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment