.

.
.

आजमगढ़: जनसेवा केन्द्र पर लूट मामले में आरोपी गैंगेस्टर गिरफ्तार


02 जून को करीब 7.5 लाख रूपये की हुई थी लूट

पुलिस विवेचना में 17 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया

आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र में बीते 2 जून को जनसेवा केन्द्र पर हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी वांछित गैंगेस्टर दुर्गेश यादव उर्फ अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त द्वारा जनसेवा केन्द्र से करीब 7.5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में वादी नीरज निषाद पुत्र मंगल निषाद ग्राम मतौलीपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि के जनसेवा केन्द्र पर काम करने वाला गोपाल कुमार पुत्र स्व0 संतलाल निवासी पुरापाण्डेय थाना सिधारी जनपद द्वारा उडान कम्पनी सेमरहा अण्डर पास थाना रानी की सराय से बैग में भरकर 746430 रुपया (07 लाख, 46 हजार 4 सौ 30 रुपये) लेकर जन सेवा केन्द्र कोतवाली, आजमगढ़ जाते समय बेलइसा धर्मकाटा के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग में भरा रुपया छीन कर लेकर भाग गये। मामले में रानी की सराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
विवेचना के दौरान उक्त मुकदमें में 10 जून और 11 जून को गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण 1. रामचन्दर यादव उर्फ मैकू पुत्र स्व0 कन्हैया निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्राम सेमरा थाना मधुबन जनपद मऊ 2. अमन यादव उर्फ अनाम पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी ग्राम भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 3. बृजेश यादव उर्फ सूर्यप्रकाश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम उमरपुर थाना घोसी जनपद मऊ 4. हरिवंश गोपाल पुत्र राम निवासी ग्राम भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 5. मानवेन्द्र चौबे पुत्र स्व0 हनुमान चौबे निवासी ग्राम लपसीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 6. सत्यप्रकाश यादव उर्फ विरेन्द्र पुत्र पतिराम यादव निवासी ग्राम तेदुंआ थाना उभाव जनपद बलिया 7. रोशन यादव पुत्र शिवानन्द यादव निवासी ग्राम बेलौर चिन्गेरी थाना घोसी जनपद मऊ हाल पता कन्हैया यादव पुत्र स्व0 सतीराम यादव ग्राम तेन्दुआ थाना उभाव जनपद बलिया, 8. लालू पुत्र सूर्यबली यादव नि0 जमीनकपारगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 9. रविन्द यादव उर्फ मास्टर पुत्र रमाकान्त यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना घोसी मऊ, 10. बृजेश यादव उर्फ ललई पुत्र इन्द्रासन यादव निवासी ग्राम बलईसागर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, 11. अजय यादव 12. विजय यादव पुत्रगण ओमप्रकाश यादव उर्फ मुन्ना निवासीगण-ग्राम क्यामपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ, 13. चन्द्रशेखर गौड़ पुत्र दीपचन्द गौड़ निवासी ग्राम सरदारगंज थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ 14. दुर्गेश यादव उर्फ अभिजीत पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम कुशहा ब्राह्मण थाना भीमपुरा बलिया 15. योगेन्द्र यादव उर्फ अभिमन्यु पुत्र सूर्यबली यादव सा0 जमीनकपारगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़ 16. विजय चौहान पुत्र सरदार चौहान निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 17. कमलावती उर्फ फूलमती पत्नी चन्द्रदीप ग्राम खजुहा मितनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया, जिसमें से अभियुक्त रामचन्दर यादव उर्फ मैकू उपरोक्त का संगठित गिरोह है जो मिलकर जनपद स्तर पर सक्रिय होकर अपने गैग के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करते है। अभियुक्तगण दुर्गेश यादव उर्फ अभिजित कुमार पुत्र रमेश यादव उपरोक्त गैग का सदस्य है। जिनका 29 अक्टूबर को जिलाधिकारी के द्वारा अनुमोदित गैग चार्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर 02 नवम्बर को को मु0अ0सं0 357/2023 धारा 3 (1) यू0पी0 गैगेस्टर 01. रामचन्दर यादव उर्फ मैकू पुत्र स्व0 कन्हैया निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्राम सेमरा थाना मधुबन जनपद मऊ आदि 17 पर पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त दुर्गेश यादव उर्फ अभिजीत पुत्र रमेश यादव को कोटिला हाईवे के पास से समय 08.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment