.

.
.

आजमगढ़: तीन से ज्यादा सवाल न करने के विरोध में जिला पंचायत सदस्य उबले


कार्रवाई शुरू होते ही बहिष्कार कर सदस्य बाहर धरने पर बैठे 

अध्यक्ष विजय यादव मान-मन्नौवल कर सदस्यों को अंदर ले गए
आजमगढ़ : जिला पंचायत बोर्ड की पांच माह बाद हुई बैठक हंगामेदार रही। तीन से ज्यादा सवाल पर प्रतिबंध लगाने पर सदस्य सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर गेट के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान सदस्य जिला पंचायत की कार्यप्रणाली के विरोध में नारे-बाजी करते रहे। किसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव मान-मन्नौवल कर सदस्यों को अंदर ले गए तब कहीं जाकर सदन की कार्यवाही शुरू हुई।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक नियमत: दो महीने एक बार जरूर होनी चाहिए। मई माह के बाद बोर्ड की बैठक ही नहीं की गई थी। इसके विरोध में 12 अक्टूबर को जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव सहित लगभग तीन दर्जन सदस्यों ने जिला पंचायत में जम कर हंगामा किया था। तब बैठक बुलाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। सदस्यों के दबाव में नेहरू हाल में बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होते ही जिला पंचायत सदस्य अमरजीत यादव जनता की समस्याओं को उठाना चाहा तो कहा गया कि तीन सवाल से अधिक कोई भी सदस्य नहीं कर सकता है। इस पर अमरजीत यादव के साथ सदन में नोंक-झोक शुरू हो गई। इस पर अमरजीत यादव सदन से बाहर निकल गए और गेट पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव सहित कई और सदस्य भी सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर धरने पर बैठ गए। आधे घंटे बाद अपर मुख्य अधिकारी धरना स्थल पर आए तो सदस्य नारेबाजी करने लगे। बाद में अध्यक्ष विजय यादव ने उनकी बात सुनने का आश्वासन देते हुए मामले को संभाला।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment