.

.
.

आजमगढ़: विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया




शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया गया

मुफ्त कानूनी सहायता पाने कोटोल फ्री नम्बर के बारे में बताया गया

आजमगढ़: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार और संजीव शुक्ला, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के तत्वाधान में आज दिनांक 09.11.2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय में स्थित ए०डी०आर० भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया गया। विधिक सेवा के अवसर पर जिला कारागार, आजमगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। धनंजय कुमार मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ ने शिविर में उपस्थित बन्दियों को बताया कि आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस है, जो पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। भारत में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम और मुकदमों के अधिकार के तहत विभिन्न प्रावधानों से लोगों को अवगत कराने के लिए हर साल 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जेल में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक दिलीप कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य देश के कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क कानूनी सेवाऐं पहुँचाना तथा मुक्त सेवाओं के साथ उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना है। निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य संविधान के अनुच्छेद 23 में मानव दुर्व्यवहार, महिला या बालक, मानसिक रोगी, बाढ़, सूखा भूकम्प या ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रू0 से कम हो, कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की और से मुफ्त कानूनी सहायता व सलाह पाने के लिए टोल फ्री नं0 15100 के बारे में भी बताया गया। इस दिन देश के कई स्थानों पर विशेष रूप से पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में कई कानूनी साक्षरता शिविर और समारोह आयोजित किए जाते हैं। सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के लोग विधिक सेवा दिवस से सम्बन्धित कार्यों और शिविरों में भाग लेते हैं। इसके अलावा इस दिन विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इस विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जेलर विकास कटियार, रामनरेश गौतम, डिप्टी जेलर अंकित, विरेश्वर प्रताप, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल आशीष कुमार राय, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल प्रवीन कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता सी०एल० निगम, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल संदीप कुमार, जेल के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment