राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव का मामला, एक माह पूर्व हुई थी मां की मौत
आजमगढ़: जनपद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। छात्र कालेज के हास्टल के कमरे मेें बेहोशी की हालत में मिला था जिसे अन्य छात्र इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सिकरौरा देवगांव आजमगढ परिसर के हास्टल में रात को सिविल इंजीनियरिंग (तृतीय वर्ष) का 22 वर्षीय छात्र भोजन कर अपने साथियों संग सो गया। सुबह अन्य छात्र जगे लेकिन वह नहीं उठा तो उसको जगाने गये छात्रों को वह बेहोशी हालत में मिला। छात्र उसे लेकर सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक यशवर्धन सिंह पुत्र स्व0 सन्तोष कुमार सिंह जौनपुर जनपद का निवासी था, वह ननिहाल धुरीकोट जिला चन्दौली में परिवार सहित रहता था। उसके मां की एक माह पूर्व 27 अक्टूबर को मृत्यु हो गयी थी। हास्टल में उसके साथ रह रहे अन्य छात्रों ने बताया कि मां की मृत्यु के बाद वह काफी गुमसुम रहता था।
Blogger Comment
Facebook Comment