किसी को भी रक्त के अभाव में मरने नही देंगे - रवि प्रताप सिंह,नगर कार्याध्यक्ष
आजमगढ़: विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस के अवसर पर दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर किया गया। जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रवि प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का यह संकल्प है कि हम किसी भी हिंदू को रक्त के अभाव में मरने नहीं देंगे। कारसेवा में शहीद हुए कारसेवकों की याद में इस वर्ष भी दधीचि रक्तदान शिविर की आयोजन किया गया है। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक रुपेश विश्वकर्मा ने कहा की बजरंगी हिंदू समाज की रक्षा के निमित्त रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रक्तदान कर समाज की सेवा करने के लिए सदैव कटिबद्ध है। कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौलि पांडे तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनके द्वारा रक्तदाता कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया गया। समाचार लिखे जाने तक कल 61 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था और अभी रक्तदान का कार्यक्रम जारी था । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विमल मौर्य, जिला सह सामाजिक समरसता प्रमुख विनोद सोनकर, जिला सह मंत्री मनोज शाही, नगर संयोजक बजरंग दल देवेंद्र, नगर सहसंयोजक दिनेश चौहान, अभिषेक सिंह उधम, सुबोध सिंह, जितेन्द्र राय, धर्मेन्द्र सिंह, पुरंदर यादव, अश्विनी दूबे, विवेकानंद पटेल, संदीप, किशन चौहान, पवन चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment