.

.
.

आजमगढ़ : सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी किए गए पुरस्कृत


अक्टूबर माह की रैंकिंग में मुबारकपुर थाना रहा अव्वल, एसआई योगेन्द्र प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ विवेचना पुरस्कार

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 6 नवंबर की रात्रि में पुलिस लाईन्स सभागार आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को निम्नलिखित बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया। इसके बाद माह मार्च से जनपद में लागू की गई थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। इस प्रणाली में कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उन पर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आमजन से दुर्व्यवहार, भ्रस्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए जाते हैं। प्रतिमाह 30 बिंदुओं की समीक्षा के उपरांत जिस थाने को सर्वाधिक अंक में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा
अक्टूबर 2023 के विजेता : प्रथम स्थान - थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार व समस्त पुलिसकर्मी थाना मुबारकपुर। द्वितीय स्थान - थानाध्यक्ष अहरौला सुनील दूबे व समस्त पुलिसकर्मी थाना अहरौला। तृतीय स्थान - थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव व समस्त पुलिसकर्मी थाना निजामाबाद। माह अक्टूबर 2023 के सर्वश्रेष्ठ विवेचक : उपनिरिक्षक योगेन्द्र प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ विवेचना के पुरस्कृत किया गया। इनके द्वारा बिलरियागंज क्षेत्रांतर्गत टप्पेबाजी की घटना को वैज्ञानिक संसाधन के माध्यम पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment