पवई थाना क्षेत्र स्थित इंटर कालेज के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र स्थित इंटर कालेज के पास आज सुबह दो मोटर सायकिलों की आपस में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में एक मोटर सायकिल सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। मोहम्मद अदनान उर्फ लकी (18 वर्ष) निवासी ग्राम कछरा थाना पवई आज बुधवार की सुबह मोटर सायकिल से बाजार गया था, वहां से वह घरेलू सामान खरीदकर घर वापस आ रहा था। वह जैसे ही कस्बे से सटे श्रीरामपुर इंटर कालेज के पास पहुंचा कि तभी माहुल की ओर से तेज गति से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अदनान को अचेतावस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अदनान दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। हादसे में मृत छात्र का पूरा परिवार शोकमय हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment