आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र में तमसा पुल के पास बुधवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने महिला के गले से चैन छीन ली, और फरार होना चाह रहे थे, तभी महिला के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद पब्लिक ने दो लुटेरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी, वही मौका पाकर उनके साथी मौके से फरार हो गए। पब्लिक द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पूछताछ में पता चला कि इनके साथ और भी गैंग सदस्य थे, जो मौके से फरार हो चुके हैं। फिलहाल चेन लुटेरों को मौके पर पहुंची पुलिस m अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाने ले गई है व महिला की चेन बरामद करने में लगी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment