आजमगढ़: सगड़ी तहसील के गोपलापुर गांव के पास बालवरगंज से गंगुआ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो नहर में पलट गई । ट्रैक्टर पर ड्राइवर सहित कुल तीन लोग सवार थे, जिसमे दो की दब कर मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचायी, मिली जानकारी के अनुसार रामअवध पुत्र बिहारी व ध्रुप पुत्र करमू निवासीगण गंगुआ, मकान बनवाने के लिए बालवरगंज से ट्रैक्टर – ट्राली पर सीमेंट लोड किये तथा ट्रैक्टर पर बैठ कर नहर के रास्ते गंगुआ घर की ओर जा रहे थे, चश्मदीदों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था, तथा गोपलापुर गांव के पास नहर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और नहर मे जा पलटा, जिसमे ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तो कूद गया, परन्तु रामअवध व ध्रुप ट्रैक्टर के नीचे दब गए, और उनकी मौके पर ही मौत गो गयी । आस पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दिया । परिवार के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को देखते ही कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से नहर मे गिरी ट्रैक्टर व ट्राली को हटा कर दबे दोनों शव को बाहर निकाला, तथा विधिक प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment