मकान गिरा कर कब्जा करने से आहत युवती ने लगा ली थी फांसी
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना की पुलिस ने युवती की आत्महत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी व उसके पक्ष के लोग युवती के मकान को गिराकर कब्जा कर रहे थे। जिससे आहत होकर युवती ने पेड़ से फांसी लगा थी। भाई की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा गांव निवासी संदीप सोनकर ने 27 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के विपक्षी सर्वजीत गोंड व उनके पुत्र रमेश, रामप्रवेश व प्रवेश ने कुछ बाहरी लोगों को बुलाया था। उसके मकान को गिराकर कब्जा कर रहे थे। उसकी बहन संगीता की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया। सठियांव चौकी प्रभारी व कानूनगो विनय सिंह विपक्षियों को प्रश्रय दे रहे थे। घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने इस मामले में धारा 34, 302, 504, 120 बी व एससीएसटी में सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने मामले की जांच सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी को सौंपी थी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि प्रतिवादी सर्वजीत गोंड, रमेश, प्रवेश गोंड, रामप्रवेश निवासी भटौरा संदीप सोनकर के मकान गिराकर जमीन कब्जा कर रहे थे। जिससे क्षुब्ध होकर संदीप की बहन संगीता ने शीशम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुबाकरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार के साथ अभियुक्त सर्वजीत गोंड को उसके घर से गिरफ्तार किया।
Blogger Comment
Facebook Comment