दो पक्षों में आबादी की जमीन में रास्ते को लेकर है विवाद
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। डायल 112 और एसओ की गाड़ी के शीशा तोड़ दिये। बवाल की आशंका में पीएसी भी बुला ली गई। वैसपुर गांव में दो पक्षों के बीच आबादी की जमीन में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। रविवार की शाम दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष की ममता निषाद पत्नी राजू निषाद ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को दूसरे पक्ष ने कमरे में बंदकर पीटा था। घटना में ममता, उसकी बेटी समेत चार घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष रामककुंवर सिंह से भी तीन लोगों को चोटें आई थीं । पुलिस ने दोनों पक्षों की मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की थी। ममता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर बदल दी और विपक्षियों के दबाव में सही कार्रवाई नहीं की। बुधवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट होने की संभावना बन रही थी। सूचना पर थाना प्रभारी और डायल 112 की पुलिस गांव में पहुंची। जहां कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला बोला और पथराव कर पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया। मौके पर एएसपी और सीओ ने पंहुव कर माहौल को शांत कराया। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
Blogger Comment
Facebook Comment