जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में है आयोजन, 100 यूनिट रक्त संग्रह का है लक्ष्य- रवि प्रताप सिंह,नगर कार्याध्यक्ष
आजमगढ़: रवि प्रताप सिंह नगर कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने सूचित किया है कि विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस के अवसर पर दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2023, दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर किया जाना निश्चित किया गया है । उन्होंने बताया कि इस आयोजन में लगभग 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आमजन से शिविर में उपस्थित हो कर रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का निवेदन किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment